(बजरंग आचार्य)
सादुलपुर|स्मार्ट हलचल|रक्तदान परम पुनीत कार्य होता है और यह व्यक्ति के जीवन की रक्षा करने में सहायता करता है। उक्त विचार स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुल सचिव देवाराम सैनी ने शनिवार को व्यक्त किया। सैनी के पिता गुलझारी लाल की पांचवीं पुण्यतिथि पर हर बार की तरह इस बार भी रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया। सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक में संपन्न हुए शिविर में 40 लोगों ने रक्तदान किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी देवाराम सैनी पहुंचे थे। उन्होंने रक्तदाताओं के साथ-साथ आयोजकों का भी आभार जताया और दो दशक पूर्व की यहां की यादों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि राजगढ़ क्षेत्र के जनता का मान सम्मान और प्यार आज भी उनके जेहन में सुरक्षित है। सैनी ने ब्लड बैंक का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को सराहा एवं राजगढ़ जैसे छोटे शहर में ब्लड बैंक की सुविधा के लिए डॉक्टर सोनी और ब्लड बैंक निदेशक रोशन सैनी का आभार जताया। प्रमुख चिकित्सक डॉ. रामावतार सोनी तथा ब्लड बैंक निदेशक रोशन सैनी की सयुंक्त अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में अन्य अतिथि सेनि. शिक्षा अधिकारी प्रताप सिंह कस्वां, मदरसा बोर्ड के सदस्य रहे लाल मोहम्मद भियानी, डॉ. रामकुमार घोटड़, डॉ. विनोद अग्रवाल, रामगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष दुदाराम चावला, सादुलपुर विधानसभा कांग्रेस प्रभारी साजिद कुरेशी थे। आयोजन प्रभारी मदन मोहन आचार्य ने सभी का आभार जताते हुए अतिथियों का स्वागत किया। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद झाझडिया, कांग्रेस के सिकन्दर जाटू और सतीश पूनियां के रक्तदान से शिविर की शुरुआत हुई। शिविर व्यवस्थाओं में भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नीलम पूनियां, डॉ. हिमांशु बेडवाल, सन्त कुमार सरावगी, वासुदेव लोहारी वाला, दिल्ली प्रवासी सुशील सरावगी आदि का सहयोग रहा।