बानसूर।स्मार्ट हलचल|कस्बें सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार दोपहर बाद मूसलाधार बारिश हुई। करीब 2 घंटे तक हुई झमाझम बारिश के कारण निचले इलाके जलमग्न हो गए। कॉलोनियों व दुकानों में पानी भर गया। कई इलाकों में सड़कों पर जल भराव होने से राहगीरों कों आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते यातायात व्यवस्था भी बाधित रही। तो वही बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे बारिश खरीफ की फसल के लिए लाभदायक मानी जा रही है। सावन मास के दूसरे दिन हुई झमाझम बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। शनिवार को क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा। तों वहीं अगर मौसम विभाग की माने तो आगामी सप्ताह में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।