शिक्षा और सामाजिक सेवा रहेगी प्राथमिकता
कोटा।स्मार्ट हलचल|भारतीय युवा नेतृत्व संगठन यंग इंडियंस (Yi) के कोटा चैप्टर को वर्ष 2025 के लिए नई कार्यकारिणी मिल गई है। राष्ट्रीय कमेटी की अनुशंसा और भूतपूर्व चेयरमैन सौरभ शौरी, भुवन गौड़, अभिन्नद सेठी एवं चिराग जैन के सुझावों पर साक्षी जैन को चेयरपर्सन तथा अंकित राठी को को-चेयर के रूप में नियुक्त किया गया है।यंग इंडियंस, भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की एक पहल है, जो देशभर में युवाओं को सामाजिक, आर्थिक और नेतृत्व कौशल में सशक्त बनाने के लिए कार्यरत है।
नई सोच, नया विज़न
नवनियुक्त चेयरपर्सन साक्षी जैन ने अपने कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवं प्रभावी पहल करने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं और प्रोजेक्ट्स पर कार्य किया जाएगा। “हमारा उद्देश्य है कि जरूरतमंद बच्चों को न केवल शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, बल्कि उन्हें जीवन कौशल में भी दक्ष बनाया जाए।
12 डायरेक्टर्स की टीम, बहुआयामी कार्यक्षेत्र
साक्षी जैन ने बताया कि वर्ष 2025 के लिए 12 डायरेक्टर्स की टीम गठित की गई है जो सामाजिक विकास के विविध आयामों पर कार्य करेगी। टीम के कार्यक्षेत्रों में शिक्षा, ग्रामीण उत्थान, महिला सशक्तिकरण, स्किल डेवलपमेंट, सामाजिक जागरूकता, यातायात व्यवस्था में सुधार और नागरिक जिम्मेदारियों जैसे विषय शामिल हैं।
समाजसेवा और नेतृत्व विकास का समन्वय
नवगठित टीम का उद्देश्य न केवल सामाजिक सरोकारों पर काम करना है, बल्कि युवाओं को नेतृत्व, नवाचार और राष्ट्रीय निर्माण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित करना भी है। संगठन युवाओं को नीति-निर्माण, सामाजिक सहभागिता और उद्यमिता के क्षेत्र में भी सशक्त करेगा।