स्मार्ट हलचल/चौमहला/राजकीय महाविद्यालय चौमहला में बी.ए. प्रथम सेमेस्टर 2025 के ऑनलाइन प्रवेश हेतु दस्तावेज सत्यापन एवं ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2025 से बढ़कर 16 जुलाई 2025 कर दी है।प्राचार्य ओमप्रकाश ने बताया बताया कि कॉलेज को प्राप्त 403 आवेदन फॉम में से लगभग 221 छात्र दस्तावेज सत्यापन एवं ऑनलाइन फीस जमा कर प्रवेश सुनिश्चित कर चुके है । आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा द्वारा जारी नए प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 18 जुलाई 2025 को बीए प्रथम सेमेस्टर 2025 में प्रवेशित विधार्थियों की सूची का प्रकाशन होगा तथा बीए प्रथम सेमेस्टर 2025 का अध्यापन कार्य दिनांक 21 जुलाई 2025 से प्रस्तावित है।