सूरौठ। स्मार्ट हलचल|राज्य सरकार की ओर से सूरौठ तहसील मुख्यालय पर करीब एक करोड़ की लागत से बनाए गए नवीन भवन में बिजली निगम का सहायक अभियंता कार्यालय शिफ्ट हो गया है। बिजली निगम का सहायक अभियंता कार्यालय पहले एसबीआई बैंक के पास किराए की भवन में संचालित हो रहा था। बिजली निगम के सूरौठ एईएन सीपी सैन ने बताया कि तहसील कार्यालय के सामने जिला प्रशासन की ओर से आवंटित भूमि में बनाए गए भवन में कामकाज शुरू कर दिया गया है। नवीन भवन में एईएन कार्यालय शिफ्ट होने पर आम जन एवं बिजली कर्मियों को काफी सुविधा मिलेगी। लोगों ने बताया कि 2023 के बजट में राज्य सरकार ने कस्बा सूरौठ में बिजली निगम का सहायक अभियंता कार्यालय खोलने की घोषणा की थी। बजट घोषणा के पश्चात राज्य सरकार ने कस्बे में बिजली निगम का सहायक अभियंता कार्यालय स्वीकृत करने के आदेश जारी किए थे तथा कार्यालय का भवन बनाने के लिए करीब एक करोड़ रुपए की राशि मंजूर की थी। करौली जिला प्रशासन ने सूरौठ तहसील कार्यालय के पास धंधावली पटवार हल्के की चारागाह भूमि में से करीब दो बीघा भूमि बिजली निगम के सहायक अभियंता कार्यालय के लिए आवंटित की थी। आवंटित की गई भूमि में करीब एक करोड रुपए की लागत से बिजली निगम का एईएन ऑफिस बनाया गया है। नवीन भवन में विधिवत रूप से काम काज शुरू कर दिया गया है।