देशभर के आए प्रतिभागियों की दी ट्रेनिंग
“रिश्तों को मजबूत बनाने की पहल: कोटा में राष्ट्रीय ट्रेनर्स ट्रेनिंग कार्यक्रम सम्पन्न
कोटा। स्मार्ट हलचल|रिश्तों में समरसता, संवाद और समझ की नई सोच को लेकर अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा की प्रतिष्ठित फ्लैगशिप योजना “चेतना लहर अभियान” एवं “विवाह परामर्श समिति” के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तरीय रिलेशनशिप सेमिनार एवं ट्रेनर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन 13 जुलाई 2025 को प्लेन सत्यार्थ सभागार, जवाहर नगर, कोटा में किया जाएगा।
चेतना शिविर रा.प्रभारी आशा माहेश्वरी ने बताया कि यह आयोजन विवाह योग्य युवक-युवतियों, नवविवाहित दंपतियों और विवाह के एक दशक पूर्ण कर चुके अनुभवी दंपतियों को रिश्तों में सामंजस्य, संवाद कौशल और भावनात्मक परिपक्वता का प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। अ.भा.महिला मण्डल संगठन पश्चिमांचल उपाध्यक्ष मधु बाहेती ने बताया कि रविवार 13 जुलाई को आयोजित मुख्य सेमिनार में अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा (जयपुर), एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक गोविंद माहेश्वरी, उपसभापति राजेशकृष्ण बिरला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। अ.भा.माहेश्वरी महिला संगठन “विवाह परामर्श समिति” सामाजिक रिश्तों में गहराई, मधुरता और स्थायित्व को लेकर एक नई दृष्टि प्रस्तुत की है।
ट्रेनर्स ट्रेनिंग कार्यक्रम सम्पन्न
पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक महासभा के प्रदेशाध्याक्ष महेश अजमेरा ने बताया कि शनिवार 12 जुलाई को उत्सव वाटिका सभागार, डकनिया रोड पर देशभर से पधारे प्रतिभागियों को विशेष रिलेशनशिप ट्रेनिंग प्रदान की गई।
उपसभापति राजेशकृष्ण बिरला ने कहा, “यह आयोजन आज के बदलते सामाजिक ताने-बाने में रिश्तों को मजबूत बनाने हेतु एक संजीवनी सिद्ध होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि महासभा का यह प्रयास समाज में सकारात्मक और संतुलित वैवाहिक संस्कृति की दिशा में एक सशक्त कदम है।
इस प्रशिक्षण सत्र में अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन और आध्यात्मिक प्रशिक्षक रमेश परतानी, व्यक्तित्व विकास विशेषज्ञ अनिल जुगलकिशोर राठी, सीए और जीवन कौशल विशेषज्ञ राजेश चांडक, व्यक्तित्व विकास प्रभारी डॉ. नम्रता बियाणी (इंदौर), रिलेशनशिप काउंसलर एवं पेरेंटिंग कोच अनिता माहेश्वरी (मुंबई) ने प्रतिभागियों को संवाद, समझदारी, बॉडी लैंग्वेज और भावनात्मक संतुलन जैसे विषयों पर गहन प्रशिक्षण प्रदान किया।राष्ट्रीय प्रभारी आशा माहेश्वरी ने बताया कि शिविर को चार भागों में विभाजित किया गया था जिसमें कम्युनिकेशन स्किल्स, टीम-परिवार तालमेल, रिएक्शन प्रबंधन एवं प्रतियोगात्मक विश्लेषण जैसे पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने भाषण कला, आई-कॉन्टेक्ट, शरीर की मुद्रा, आवाज की उतार-चढ़ाव, सुनने की समझ, कपड़ों का चयन, चेहरे की मुस्कान जैसे व्यवहारिक विषयों पर विशेष फोकस किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक महासभा के अध्यक्ष महेश अजमेरा, समाज मंत्री बिट्ठलदास मूंदड़ा, उपाध्यक्ष नंदकिशोर काल्या, सह मंत्री धनश्याम, कोषाध्यक्ष राजेंद्र शारदा, के.जी. जाखेटिया, सुरेश काबरा, प्रमोद कुमार भंडारी, धनश्याम लाठी, प्रीति राठी, सरिता मोहता, अविनाश अजमेरा, ओम गट्टानी, ऋतु मूंदड़ा,कुन्ती मूंदडा सहित अनेक कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही।