हरनावदाशाहजी।स्मार्ट हलचल|शनिवार को कस्बे में मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। अलसुबह करीब चार बजे हल्की बारिश शुरू हुई, जो थोड़ी देर बाद थम गई। लेकिन सुबह 9 बजे से एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब एक घंटे से अधिक समय तक जारी रहा।
तेज बारिश के चलते कस्बे के खाल-नाले उफान पर आ गए और सड़कों पर पानी बहने लगा। कस्बे की गलियों व मुख्य मार्गों पर जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे लोगों की आवाजाही में परेशानी हुई।
इस दौरान कस्बे से गुजरने वाला मनोहरथाना मार्ग स्थित पुलिया पर पानी आने से कुछ समय के लिए अवरुद्ध हो गया। बारिश के बीच उपसरपंच संजय पारेता और पुलिस थानाधिकारी बृजेश सिंह समेत पुलिसकर्मी सड़कों पर गश्त करते हुए लोगो को हिदायत दी की तेज बारिश मे जल भराव की जगह से दूर रहे।
बारिश के साथ बिजली गुल हो गई और कई क्षेत्रों में कम वोल्टेज की समस्या बनी रही। उमस भरी गर्मी में बिजली नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी और दैनिक कामकाज भी प्रभावित हुए।