पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । प्रताप नगर थाना क्षेत्र के आवरी माता मंदिर के समीप नहर की दीवार पर बैठा अधेड अचानक बैलेंस बिगड़ने से नहर में गिर गया और सिर में चोट लगने से अधेड की मौत हो गई । मृतक के परिजनों ने पुलिस को पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया ,पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्यवाही पूरी कर शव बिना पोस्टमार्टम के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
प्रताप नगर थाने के दीवान जानकी लाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के छात्रावास के पीछे नया बापूनगर में रहने वाले मंगल सिंह पिता उमेद सिंह राजपूत उम्र 50 वर्ष शनिवार को सुबह करीब 9 बजे आवरी माता मन्दिर के समीप नहर की दीवार पर बैठा था इसी दौरान अचानक बैलेंस बिगड़ने से वह नहर में गिर गया जिससे उसके सिर में चोट आई। वहां मौजूद लोगों की मदद से पुलिस ने मंगल सिंह को नहर से बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां उसे ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।
जिला अस्पताल की मोर्चरी पर मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया।इसलिए पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्यवाही कर बिना पोस्टमार्टम करवाए शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।