भीलवाड़ा । जिले की जहाजपुर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ परिवहन पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए स्विफ्ट कार से 64 किलो 280 ग्राम अवैध डोडा चूरा जप्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया की भूतेश्वर महादेव शक्करगढ़ रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी इस दौरान शक्करगढ़ की तरफ से एक स्विफ्ट कार आते हुए दिखाई दी कार को रूकवाकर चालक से नाम पता पूछा तो अपना नाम दीनदयाल पिता भोमाराम निवासी भोलजी की ढाणी पीथावास पुलिस थाना डांगियावास जोधपुर बताया कार की सीट पर रखे सफेद कट्टे के बारे में पूछा तो आरोपी ने घरेलू सामान बताया तलाशी लेने पर उसमे उसमे 64 किलो 208 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ कार और अवैध मादक पदार्थ को जप्त कर आरोपित को गिरफ्तार किया और एनडीपीएस एक्ट मे मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।