भीलवाड़ा । एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा ईनामी और वांछित अपराधियो की धरपकड़ और गिरफ्तारी के लिए सहाड़ा एएसपी रोशन लाल पटेल के निर्देशन और मांडल वृताधिकारी मेघा गोयल और मांडल थाना प्रभारी विक्रम सेवावत के सुपरविजन में टीम का गठन किया । पुलिस के अनुसार 10 जनवरी 2021 में आरोपित गेहरी लाल गुर्जर निवासी रलायता थाना करेड़ा को बिना लाइसेंस के अवैध पिस्टल मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की आरोपित को न्यायालय में पेश किया पूछताछ के दौरान आरोपित के साथ के बारे में पता चला जो फरार हो गया । जिसकी तलाश में विशेष टीम का गठन किया । एसपी ने 5000 का जिस पर ईनाम घोषित किया । डीएसटी टीम ने आरोपित की तलाश अहमदाबाद व आसपास के क्षेत्रों में की । भेष बदलकर आरोपित के ठिकाने पर दबिश दी और ईनामी बदमाश सांवर रेबारी निवासी रेबारियो की ढाणी थाना देवगढ़ जिला राजसमंद को गिरफ्तार कर लिया । टीम में हैड कांस्टेबल सत्यनारायण साइबर सेल, डीएसटी प्रभारी ओमप्रकाश और डीएसटी कांस्टेबल रविंद्र सिंह शामिल थे ।