खस्ताहाल
मेरे गांव का विद्यालय
आकोला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन खस्ता हाल चार वर्ष पूर्व चार कमरे जमीदोज किए ,अभी तक नहीं बने
सर्दी गर्मी बारिश में खुले में बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर छात्र
ग्रामीणों ने प्रशासन से नया भवन बनाने की मांग
(रमेश चंद्र डाड)
आकोला/स्मार्ट हलचल|कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खस्ता हाल है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय भवन के सभी कमरे क्षतिग्रस्त हैं। विद्यालय प्रशासन द्वारा चार वर्ष पूर्व चार कमरों को जमीदोज करवा दिया था। लेकिन वो कमरे अभी तक प्रशासन द्वारा नहीं बनाए। छात्रों को सर्दी, गर्मी व बारिश में खुले में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है या फिर छात्रों को ऐसी परिस्थितियां आती है तो छुट्टी भी करनी पड़ती है। या फिर संस्था प्रधान और स्टाफ के कमरों में बिठाना पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र नया भवन बनवाने की मांग की।
कक्षा कक्ष की कमी के लिए उच्च अधिकारियों को सूचित कर रखा है। विद्यालय में अभी 350 छात्रों का नामांकन हो गया हैं और नामांकन प्रक्रिया जारी है
मनीषा पारीक संस्था प्रधान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आकोला भीलवाड़ा।
आकोला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभी कमरे नये बनवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख रखा है
शिव लाल जाट प्रशासक ग्राम पंचायत आकोला भीलवाड़ा।
*आकोला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के क्षतिग्रस्त कमरों के लिए उच्च अधिकारियों से बात करके तथा डीएमडी फंड से क्या राशि स्वीकृत हुई है इसकी जानकारी करके शीघ्र नए कमरे बनवाने की स्वीकृति जारी की जाएगी।
* अशोक पारीक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोटडी।
आकोला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए डीएमडी फंड से 80 लाख रुपए का मेजरमेंट बनाकर भेजा है। वित्तीय स्वीकृति जारी होते ही राशि आने पर कार्य चालू कर दिया जाएगा
गोपाल लाल खंडेलवाल मांडलगढ़ विधायक।