Homeराजस्थानजयपुररेलवे द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिरने से गोवंश की मौत

रेलवे द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिरने से गोवंश की मौत

रेल प्रशासन के खिलाफ लोगों के खिलाफ आक्रोश ,ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग
स्मार्ट हलचल/चौमहला/कस्बे के मध्य स्थित अंडरपास के लिए हाईट गेज के लिए खोदे गए गड्ढे में शनिवार रात्रि को एक गोवंश नंदी के गिरने से मौत हो गई,रेलवे के ठेकेदार द्वारा करीब एक माह से अंडरपास के समीप दोनों ओर गड्ढे खोद कर कार्य अधूरा छोड़ रखा है,उसके बाद ठेकेदार ने सुध नहीं ली, गड्ढे में नंदी के गिरने की मौत पर लोग आक्रोशित हो गए ,मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश की।
चौमहला कस्बे के मध्य गुजर रही रेलवे लाइन के नीचे रेलवे द्वारा अंडरपास का कार्य कराया जा रहा है जो डेढ़ साल में भी पूरा नहीं हुआ जिससे कारण स्थानीय नागरिक परेशानी का सामना कर रहे है ठेकेदार की लापरवाही लेट लतीफी का खामयाजा जनता भुगत रही है वही अब बेजुबान पशु भी इसके चपेट में आ गए। रेलवे के ठेकेदार द्वारा अंडरपास में हाइट गेज लगाने के लिए अंडरपास के दोनों ओर बड़े बड़े गड्ढे खोद कर उन्हें खुला ही छोड़ दिया स्थानीय नागरिकों द्वारा कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया कि कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जावे कभी भी यहां हादसा हो सकता है लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया,शनिवार रात्रि गड्ढे में गिरकर एक नंदी की मौत हो गई ,जिससे लोग आक्रोशित हो गए ,सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा समझाइश की,मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने उपखण्ड अधिकारी एवं रेलवे के अधिकारियों को घटना से अवगत करवाया,थाना प्रभारी द्वारा शीघ्र हाइट गेज लगवाने के आश्वासन के बाद लोग माने,गोशाला से टैक्टर मंगवाकर गोरक्षा प्रमुख ,विश्व हिन्दू परिषद् ,बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नंदी को गड्ढे से निकाल कर जंगल में ले जाकर अंतिम संस्कार किया।

अंडरपास के पास गड्ढा खोदे जाने के बाद आने जाने के लिए मात्र पगडंडी बच्ची हुई है इस पगडंडी से उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले करीब 500 बच्चे ,जैन स्थानक में जाने वाले सैकड़ों महिला पुरुष इधर से ही गुजर रहे है।जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने उपखण्ड अधिकारी एवं रेलवे के अधिकारियों को घटना से अवगत करवाया।

व्यापार संघ,गोरक्षा प्रमुख, विश्व हिन्दू परिषद् ,बजरंग दल चौमहला ने थाना प्रभारी को एक ज्ञापन देकर अंडरपास निर्माण के ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES