भीलवाड़ा । शहर के प्राचीनतम धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मंदिर में आज वटवृक्ष मित्र के रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा का संकल्प लिया गया । मन्दिर सदस्य सोनू माली ने जानकारी देते हुए बताया कि वटवृक्ष और मनुष्य की मित्रता की अनूठी मिशाल वर्ष 2019 में विधिवत पूजन करते हुए मन्दिर भक्तों द्वारा वटवृक्ष का पौधारोपण किया गया था इस वटवृक्ष को मित्र बनाकर इसकी रक्षा, सुरक्षा और सेवा का जिम्मा गौ सेवक रोशन माली ने अपने जन्मदिवस पर लिया था जिसके फलस्वरूप आज यह वटवृक्ष 20 से 25 फीट की ऊंचाई तक पहुंच गया है यह विशाल वटवृक्ष न केवल पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दे रहा है, बल्कि मनुष्य और वृक्ष की मित्रता की भी अनूठी मिशाल बन गया है इस वटवृक्ष पर कई पक्षियों ने अपना आश्रय स्थल बना रखा है रोशन माली ने अपने जन्मदिवस को यादगार बनाते हुए वटवृक्ष के साथ अपना जन्मदिवस मनाया ओर कहा कि ये सच्चे मित्र हैं जो बिना कुछ मांगे बहुत कुछ देते हैं इसलिए जब भी पौधे लगाए तो इनसे मित्रता करें ओर उनको सुरक्षा देवे बदले में ये प्रकृति से हमको सुरक्षित करेंगें उसके बाद पंडित देवकिशन शर्मा ने बालाजी महाराज और शिव की आराधना करते हुए गौ माता के जयघोष के बाद वटवृक्ष की विधिवत पूजन करवाया उन्होंने वटवृक्ष को तिलक, अक्षत और वस्त्र धारण करवाए और मंत्रोच्चारण के साथ दीपक लगाकर आरती की इस अवसर पर मनुष्य वटवृक्ष मित्रता दिवस मनाया गया इस अवसर पर मन्दिर पुजारी जगन्नाथ शर्मा, दिनेश सेन, पंडित राजेश शर्मा सहित कई अन्य व्यक्ति उपस्थित थे सभी ने इस आयोजन की सराहना की और मनुष्य और प्रकृति के बीच की मित्रता की सराहना की।