गुणवत्ता जांच के लिए यूरिया,एसएसपी सल्फर खाद के लिए नमूने,जांच के लिए भेजे
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)सहायक निदेशक कृषि विस्तार गुलाबपुरा की टीम ने ग्राम सेवा सहकारी समिति खामोर में औचक निरीक्षण किया।निरक्षण के दौरान टीम ने सहायक निदेशक ऊषा मीणा गुलाबपुरा के नेतृत्व में कृषि अधिकारी प्रभुलाल जाट,कृषि अधिकारी भगवत सिंह राणावत,सहायक कृषि अधिकारी प्रवीण जावलिया,कृषि प्रवेक्षक दुर्गाशंकर बैरवा मौजूद रहे।औचक निरीक्षण के दौरान टीम ने सहकारी समिति में उपलब्ध उर्वरक यूरिया,सिंगल सुपर फास्फेट एवं सल्फर खाद के जांच के लिए नमूने एकत्रित किए।साथ ही निरीक्षण टीम ने खाद स्टॉक रुम व वितरण व्यवस्था को देखा।उन्होंने यह भी जांचा कि क्या जीएसएस के पास खाद का पर्याप्त भंडार है और क्या वे सरकार द्वारा निर्धारित कीमतों व उचित मूल्यों पर खाद किसानों और ग्रामीणों को बेच रहे हैं।साथ ही सहायक निदेशक ऊषा मीणा ने समिति को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा समय पर उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने एवं विभाग के दिशा निर्देश की पालना करने पर जोर दिया।मीणा ने बताया कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाली खाद उचित मूल्य पर उपलब्ध हो तथा यह निरीक्षण किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि यह सुनिश्चित करता है कि उन्हें अच्छी गुणवत्ता वाली खाद उचित मूल्य पर उपलब्ध हो।वही टिम ने 3 से 4 घंटे तक ग्राम सेवा सहकारी समिति में खाद निरीक्षण किया,निरक्षण की टीम के 3 से 4 घंटे सहकारी समिति में निरीक्षण करने एवं निरीक्षण के दौरान खाद वितरण नहीं होने से थोड़ी देर के लिए हड़कंप मच गया।टीम ने सेंपल लिए तथा नमूने जांच के लिए लैब में भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई।निरक्षण टीम ने खाद के 3 नमूने सुरक्षित लिए।जांच के लिए भेजा अगर जांच में फैल पाया जाता है तो उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान व्यवस्थापक भागचंद कुमावत,बद्री लाल गोस्वामी,भागचंद सहित किसान व ग्रामीण उपस्थित रहे।