राजेश कोठारी
करेड़ा। उप खंड क्षेत्र के भभाणा ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत भभाणा, पंचायत समिति करेड़ा, पर्यावरण एवं जन चेतना मंच, सिलौटी मदारिया फेडरेशन एवं फाउंडेशन फॉर – इकोलॉजिकल सिक्योरिटी (FES) के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को – हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत् पौधारोपण का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य चारागाहों का संरक्षण, हरियाली को बढ़ावा देना और ग्रामवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना रहा। इस अवसर पर तहसीलदार कंचन चौहान, विकास अधिकारी केशव वर्मा, उप प्रधान सुखलाल गुर्जर, प्रशासक ग्राम पंचायत भभाणा सीता देवी वैष्णव, फेडरेशन अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर, एफईएस से बंदना ने पौधरोपण कर – कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा, वृक्ष ही हमारे जीवन का – आधार हैं। कोरोना महामारी ने हमें यह सिखाया कि ऑक्सीजन देने वाले पेड़ हमारे सच्चे जीवनदाता हैं। हर व्यक्ति को अपनी मां के नाम से एक पौधा जरूर लगाना चाहिए, चारागाह में पौधरोपण व घास बीजारोपण कर उसे जीवित रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, प्राकृतिक खेती में उपयोगी सरल खाद के बारे में जानकारी दी, कार्यक्रम में फाउंडेशन फॉर – इकोलॉजिकल सिक्योरिटी (FES) से प्रिंस वसीम, भंवर लाल गुर्जर, पायल, श्रद्धा, सुनील, गोपाल शर्मा पूर्व नायब तहसीलदार एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। वृक्षारोपण के साथ-साथ नारा लेखन, पर्यावरण रैली एवं जन-जागरूकता गतिविधिय भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में फेडरेशन सदस्य तथा ग्राम समिति के सक्रिय भागीदारी रही कार्यक्रम के समापन पर एफईएस से बंदना एवं प्रशासक ग्राम पंचायत भभाणा सीता देवी वैष्णव ने सभी अतिथियों, आयोजक एवं ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रका के आयोजनों को निरंतर जारी रखन का आह्वान किया।