सुनील बाजपेई
कानपुर।स्मार्ट हलचल|आज यहां सोमवार को हत्याओं के जारी क्रम में दूध व्यवसाय को भी मौत के घाट उतार दिया गयाघटना की स्पष्ट वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है पुलिस लास्ट को प्रशिक्षण के लिए भेज कर हत्यारों का पता लग रही है। हत्या की यह घटना बिधनू थानाक्षेत्र अंतर्गत घाटूखेड़ा गांव में हुई। जहां घर से सौ मीटर दूर पशुबाड़े में सो रहे युवक की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई।
इस घटना का पता तब चला सुबह जब उसका छोटा भाई मवेशियों को चारा देने पहुंचा तो खून से लथपथ चारपाई पर शव देख चीख पड़ा। वारदात की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने मौके से साक्ष्य जुटाए।
घटना के बारे में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तीन भाइयों में दूसरे नंबर का 25 वर्षीय अवनीश उर्फ काकुल दूध का व्यवसाय करता था।
मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि उसका बड़ा भाई मनीष दो दिन पहले ही मामा के घर किशुनपुर गया था, जिससे अवनीश दो दिन से पशुबाड़े में अकेला सोया करता था। वही छोटा भाई विशाल पढ़ाई करता है। मां माया देवी ने बताया कि रविवार रात अवनीश मगरासा स्थित दूध डेयरी से लौटकर खाना खाकर रात साढ़े नौ बजे पशुबाड़े में सोने चला गया था।
आज सोमवार सुबह करीब छह बजे छोटा भाई विशाल मवेशियों को चारा देने पहुंचा तो अवनीश का शव चारपाई पर अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। गर्दन समेत शरीर पर नुकीले हथियार से ताबड़तोड़ वार किए गए थे। वहीं उसका लोवर व टी शर्ट चारपाई के पास ही पड़े थे।
सूचना मिलते ही एडीसीपी साउथ योगेश कुमार, एसीपी घाटमपुर कृष्णकांत व विधन पुलिस फोर्स ने भी फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने बताया कि हत्यारे को गिरफ्तार कर जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।