गुरला:-चित्तौड़गढ़ जिला सड़क नेवरिया से जवासिया तक डीेएमएफटी फण्ड से 70 लाख रुपए स्वीकृत हो गए परन्तु पीडब्ल्यूडी विभाग व ठेकेदार ने सड़क बनाने में देरी का कारण क्या है भगवान जाने परन्तु मौके पर कीचड व फिसलन से राहगीरों को खासी परेशानी हो रही है यह सड़क दो जिलों को जोड़ती है जिसमें भीलवाड़ा जिले में पक्की सड़क है तो चित्तौड़गढ़ जिले के नेवरिया से जवासिया तक कच्ची सड़क देखने को मिलेगी जिससे वाहन चालक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसमें दो पहिए वाहन चालक फिसलन से चोटिल हो रहे हैं
*सड़क निर्माण करने से समय व दुरी की होगी बचत , लोगों को आर्थिक बचत होगी*
नेवरिया से जवासिया सड़क निर्माण होने से वाहन चालकों को समय व दुरी कम तय करनी पड़ेगी साथ ही लोगों को आर्थिक बचत मिलेगी अन्य गांवो से कनेक्टविटी बढ़ेगी
*डी.एम.एफ.टी. फण्ड से सड़क स्वीकृत*
चित्तौड़गढ़ जिले के नेवरिया से जवासिया सड़क डीेएमएफटी फण्ड से करीब 70 लाख रुपए की स्वीकृति जारी हो गईं परन्तु सड़क पर कार्य प्रारंभ नहीं किया गया
*सरकार को होगा नुकसान बजट बढ़ाना पड़ेगा*
सड़क स्वीकृति को करीब दो साल होने पर सड़क निर्माण नहीं किया गया जिससे यदि अब सड़क निर्माण शुरू करने पर बजट बढ़ाना पड़ेगा
*सड़क कार्य प्रारंभ करने की दिनांक से दो साल होने वाले परन्तु मौके पर कीचड*
सरकार ने सड़क डीेएमएफटी फण्ड से बजट जारी करते हुए ठेकेदार को कार्य प्रारंभ 13 अक्टूबर 2023 की दिनांक जारी की परन्तु दो साल होने पर भी मौके पर कीचड फैल रहा परन्तु सड़क निर्माण को दो साल देरी हो गई
*क्षेत्र के लोगों ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारी से शीघ्र सड़क निर्माण की मांग*
सड़क स्वीकृति जारी दो साल होने वाले परन्तु मौके पर कीचड होने से क्षेत्र के लोगों को प्रभावित हो रहे सीधी कनेक्टविटी नहीं मिल रही है दूसरी जगह जानें में समय लग रहा है साथ ही आर्थिक नुकसान हो रहा है इसलिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारी इस सड़क निर्माण को शीघ्र चालू करवाया जाएं
*ठेकेदार ने सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया*
चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी विधानसभा क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत के लिए दो साल पूर्व नेवरिया से जवासिया तक सड़क निर्माण के लिए डीएमएफटी फण्ड से 70 लाख रुपये स्वीकृत हुए थे। लेकिन इसके बाद भी सड़क नहीं बनी पीडब्ल्यूडी विभाग ने संवेदक श्री सांवलिया एंटरप्राइजेज कांटी को सड़क निर्माण करने के लिए अधिकृत किया परन्तु ठेकेदार ने सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया ।