धनराज भंडारी
झालावाड़ 11फरवरी ।
झालरापाटन –स्मार्ट हलचल/झालावाड़ रोड पर स्थित धाकड छात्रावास के परिसर में रविवार को अखिल भारतीय श्री धाकड महासभा का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि हीरालाल नागर ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश मालव, रामकुमार मेहता, मोना सुस्तानी ,तारा धाकड चितौड ,जिला अध्यक्ष हीरालाल नागर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रतिभा सम्मान समारोह की श्रृंखला में छोटे से गावं पाऊखेडी के निवासी अखिलेश नागर पिता प्रभुलाल द्वारा उद्योग स्थापित करने को लेकर धाकड़ समाज के द्वारा सम्मान किया गया। युवा नागर ने बताया की समाज तथा क्षेत्र में युवाओ में बेरोजगारी बढ रही है। बेरोजगारी के कारण युवा गलत कदम उठा रहै है । मैंने करीब 200 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है । इसी कार्य को लक्ष्य के रूप में लेते हुए मेने तान्हाजी मसाले, एबीजे ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से उद्योग स्थापित किया । युवा की इसी पहल की सराहना करते हुए समाज के द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा ट्रॉफी देकर मंन्च पर सम्मानित किया गया ।