सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में दिनभर रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा । वही दुसरी ओर बड़लियास कस्बे सहित आसपास के गांवों में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ रहा और आसमान में बादलों की आवाजाही रही, दोपहर बाद आसमान काली घटाएं छा गई, क्षेत्र में 15-20 मिनट तक मूसलाधार बारिश का दौर चला, गांव की गलियों पानी बहने लगा, जिससे एक बार फिर से क्षेत्र के जलाशयों में पानी की आवक शुरू हुई, शाम तक रुक-रुक कर रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा ।।