*बारिश ने अजमेर शहर की तस्वीर पूरी तरह बदल दी
*दोपहिया वाहन पानी में बहते नजर
(हरिप्रसाद शर्मा)
स्मार्ट हलचल|रविवार को हुई कुछ घंटों की तेज बारिश ने अजमेर शहर की तस्वीर पूरी तरह बदल दी। सड़कों पर इतना पानी भर गया कि शहर की रफ्तार थम गई और आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर तो हालात ऐसे बने कि दोपहिया वाहन पानी में बहते नजर आए।*सड़कें बनी दरिया, वाहन तिनके से बहते दिखे
शहर के मेडिकल कॉलेज चौराहा, कचहरी रोड, सावित्री कॉलेज मार्ग, स्टेशन रोड, मदार गेट, दरगाह बाजार और नला बाजार जैसे इलाकों में बारिश का पानी इस कदर जमा हो गया कि सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गईं। नला बाजार से सामने आए एक वीडियो में एक स्कूटर पानी में बहता दिखा, जिसे बचाने की कोशिश कर रहे लोगों की हालत भी गंभीर हो गई, लेकिन पानी का वेग इतना तेज था कि स्कूटर आंखों के सामने बहता चला गया।
*नगर निगम की तैयारियों की खुली पोल
हर साल मानसून आते ही अजमेर की जल निकासी व्यवस्था सवालों के घेरे में आ जाती है और इस बार भी नगर निगम की लापरवाही साफ तौर पर नजर आई। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि नालों की समय पर सफाई नहीं होती और जल निकासी के समुचित इंतजाम नहीं किए जाते। नतीजा यह कि हर बार बारिश आते ही शहर की सड़कों पर पानी भर जाता है और ट्रैफिक पूरी तरह जाम हो जाता है।
*दोपहिया-चौपहिया वाहन हुए ठप, लोग परेशान
बारिश के दौरान कई वाहन बीच सड़क पर बंद हो गए और लोगों को धक्का लगाकर उन्हें निकालना पड़ा। कई स्थानों पर कारें और बाइकें पूरी तरह पानी में डूबती नजर आईं। ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चे, ऑफिस के लिए निकलने वाले कर्मचारी और बाजार पहुंचने वाले व्यापारी बुरी तरह फंसे रहे।
*मौसम विभाग की चेतावनी ने बढ़ाई चिंता
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे आमजन की चिंता और भी बढ़ गई है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।
*सड़कों और बुनियादी ढांचे को भी नुकसान
जलभराव न केवल लोगों के लिए परेशानी बन रहा है, बल्कि शहर के सड़क तंत्र और आधारभूत ढांचे को भी नुकसान पहुंचा रहा है। कई स्थानों पर सड़कें टूटने लगी हैं, गड्ढे उभर आए हैं और जलभराव के कारण इमारतों की नींव भी प्रभावित हो रही है।