मंगलवाड।स्मार्ट हलचल|प्रधानाचार्य वाक्पीठ डूंगला की कार्यकारिणी की वाक्पीठ पूर्व तैयारी बैठक राउमावि मंगलवाड़ में सीबीईओ अनिल कुमार पोरवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बैठक में वाक्पीठ आयोजन स्थल और वार्ताओं के विषय पर चर्चा की गई।कार्यकारिणी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सत्र 2025- 26 के लिए सत्रारंभ वाक्पीठ राउमावि भाटोली बागरियान में करने का प्रस्ताव पारित किया।इस पर भग्गा लाल मेघवाल प्रधानाचार्य राउमावि भाटोली बागरियान ने सहमति दी।सदस्यों ने बताया कि वाक्पीठ कार्यकारिणी की अगली बैठक राउमावि भाटोली बागरियान में 17 जुलाई शनिवार को होगी।इस अवसर पर कार्यकारिणी के डॉ जितेंद्र कुमार दशोरा,मनोज कुमार दाधीच, नगजीराम जाट,मनोज कुमार यादव, छोगालाल जाट,शहजाद बेग उपस्थित रहे।