शाहपुरा@(किशन वैष्णव)छात्र संघ चुनाव सिर्फ़ एक पद के लिए नहीं होता है यह लोकतंत्र में पहली बार क़दम रखने जैसा होता है यह कहना है सणगारी निवासी अशोक चाडा चौधरी का.चौधरी ने कहा है कि यही वो एक मात्र मंच है जहाँ से एक युवा बोलना सीखता है सवाल करना सीखता है और सबसे बड़ी बात अपने समाज के प्रति गाव ,ढाणी ,क्षेत्र के प्रति ज़िम्मेदारी लेना सीखते हैं । आज उसी युवा की छात्र संघ चुनाव के प्रति इस आवाज़ को पूर्वव्रती सरकार द्वारा दबा दिया गया है जो युवाओ को लोकतंत्र से दूर कर देना ये सिर्फ अन्याय नहीं बल्कि उनके भविष्य के नेर्तित्व को विराम देना जैसा है । छात्र नेता चौधरी ने सरकार से निवेदन किया है की छात्र राजनीति को सांस लेने दीजिए और युवाओं को लोकतंत्र में शामिल होने दीजिए ।