Homeअजमेरअजमेर में मीट की रेट को लेकर दिनदहाड़े चाकूबाजी: एक ही समुदाय...

अजमेर में मीट की रेट को लेकर दिनदहाड़े चाकूबाजी: एक ही समुदाय के दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दो की मौत

; कई घायल
*कुछ युवक दुकान पर पहुंचे और बहस करने लगे
*करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल

(हरिप्रसाद शर्मा)

स्मार्ट हलचल|अजमेर/ अजमेर जिले में मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। रामगंज थाना क्षेत्र के ब्यावर रोड स्थित एचएमटी के सामने पाकीजा मीट की दुकान पर मीट की कीमत को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर में कुछ युवक दुकान पर पहुंचे और बहस करने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने अचानक चाकू निकाल लिए और ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस हमले में दुकान मालिक इमरान और उसके रिश्तेदार शाहनवाज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही हमलावर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत जवाहरलाल नेहरू अस्पताल (JLN) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने इमरान और शाहनवाज को मृत घोषित कर दिया। घायलों में सलमान, इरफान, शाहरुख समेत अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि यह घटना आपसी रंजिश के चलते हुई है, जो मीट की कीमत को लेकर कहासुनी से शुरू हुई थी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

उधर, मौत की खबर सुनते ही मृतकों के परिजन और रिश्तेदार बड़ी संख्या में JLN अस्पताल पहुंच गए। वहां गुस्साए लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया और हंगामा किया। हालात बिगड़ते देख अस्पताल परिसर और बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

इस घटना से स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों में भय का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES