सादुलपुर, (बजरंग आचार्य)
स्मार्ट हलचल|राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी की संविधान बचाओ रैली का आयोजन 18 फरवरी को सुबह 10 बजे लुहारीवाला भवन (पुलिस थाने के सामने)पूर्व विधायक डॉ कृष्णा पूनिया के नेतृत्व में किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद राहुल कस्वा ओर सादुलपुर विधानसभा प्रभारी साजिद कुरेशी करेंगे।
पूर्व विधायक डॉ कृष्णा पूनिया ने कार्यकम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मीटिंग को सफल बनाने का आह्वान किया।युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रोहित गागड़वास ने बताया कि लुहारिवाला भवन में (पुलिस थाने के सामने) कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता पैदल जूलूस के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचकर किसानों की विभिन्न मांगों ओर बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रदर्शन करेगे। बैठक में सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पार्षद,देहात ओर शहर ब्लॉक कार्यकारिणी के सदस्य, मंडल कार्यकारिणी सदस्य ओर बूथ लेवल के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।