स्वामी मधुसूदनाचार्य महाराज बोले शिक्षा के साथ एकता जरूरी
(शशिकांत शर्मा)
दौसा|स्मार्ट हलचल|दौसा तहसील टोडाभीम के पास गांव झाडी़सा में सर्व ब्राह्मण शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है। मुख्य अतिथि श्री सिद्ध नारायण धाम अनंगपुर फरीदाबाद के स्वामी मधुसूदनाचार्य महाराज ध्रुव घाट के संत स्वामी हरेंद्रनंद जी महाराज राजस्थान ब्राह्मण महासभा के संरक्षण एचडी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम जैमिनी, एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, एवं ब्राह्मण समाज की युवा नेता एवं अशोक पाठक ब्रज मंडल हेमंत शर्मा, सुरजीत शर्मा, बबीता शर्मा भरतपुर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, डॉक्टर सुरेंद्र शर्मा जिला ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष रहे,प्रदीप शर्मा , नत्थी लवानिया नदबई, , राजेन्द्र शर्मा पाण्डेय,समस्त ब्राह्मण भाइयों ने भगवान परशुराम की प्रतिमा पर फूल, माला पहनाकर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।, जिसमें सभी ब्राह्मण बन्धुओं का माला एवं साफा पहनाकर के एवं भगवान परशुराम की तस्वीर देकर के सम्मानित किया गया । जिसमें करौली दोसा, भरतपुर, वैर ,भुसावर, नदबई, हेलैना , रूपबास , जयपुर आदि स्थानों से सभी ब्राह्मण बन्धु, रामदयाल प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान राष्ट्रीय महासभा के अध्यक्ष , जिन्होंने समाज की कुरीतियों को दूर करने का कर्तव्य निभाना का संकल्प दिया । बच्चों को शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ाने, प्रत्येक व्यक्ति में समानता का व्यवहार करना साथ लेकर चलने का संदेश दिया। विनोद कुमार शाण्डिल्य,महेश शर्मा, द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिन्हें शपथ दिलाई गई कि समाज में कुर्तियां को दूर करेंगे और समाज को एकजुट करेंगे। मदन मोहन अवस्थी महवा ,पत्रकार शशिकांत शर्मा जी का स्वागत किया गया। जिसमें मंच संचालन दिनेश शर्मा हिंडौन वालों द्वारा संचालन किया गया। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र पांडे भुसावर, कैलाश चंद, ओमप्रकाश, अशोक शर्मा हिंडौन,प्रदीप शर्मा , नत्थी लवानिया नदबई, आदि रहे ।