भगवानपुरा 16 जुलाई 2025( श्याम सुंदर सोनी)भगवानपुरा कस्बे के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में किचन गार्डन में कल जो सांप निकले उनको गांव से दूर छोडा गया अचानक से वो सांप पुनः नजर आने से छात्रावास में अफरा तफरी मच गई तो संस्था प्रधान संतरा मीणा ने पंचायत प्रशासन वापस को दूरभाष पर सूचना दी मौके पर पंचायत में मौजूद मांडल विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर सचिव मुकेश गुर्जर एवं उपसरपंच पंकज शर्मा मौके पर पहुंचे और पुनः गांव के मगना कालबेलिया को बुलाकर दोनों सांपों को पकड़वाया ओर गांव से दूर जंगल में छुड़वाया गया लगातार सांप निकलने से छात्रावास की बालिकाओ में भय का माहौल बन गया विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर ने सभी को आश्वासन देते हुए कहा कि अब खतरे की कोई बात नहीं हे और कभी कोई भी समस्या हो तो प्रशासन आपके लिए हमेशा तैयार हे इस प्रकार समस्या का समाधान होने पर सभी ने राहत की सांस ली ।