राजेश कोठारी
करेड़ा । उपखंड क्षेत्र के शिवपुर ओर किड़ीमाल पंचायत के धोरा का बाडिया गांव में ग्राम पंचायत की मनमानी से चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियां बजबजाती नजर आ रही हैं। जगह जगह कूडे़ का ढेर लगा हुआ है। तो सड़कों पर कीचड़ फैला हुआ है। ऐसे में क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। विडंबना तो यह है कि शिकायत के बावजूद समस्या का निस्तारण नहीं हो रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। जबकि सरकार की ओर से सफाईकर्मियों की नियुक्ति करके गांव व कस्बों तथा सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की पूरजोर कोशिश की जा रही है। लेकिन हकीकत कुछ और ही है। ग्रामीणों द्वारा फैली गंदगी की शिकायत करने पर विभागाीय अधिकारी सिर्फ रटा रटाया हुआ जवाब देते है। धोरा का बाडिया गांव की मुख्य सड़क पर फैले कीचड़ से ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। तो वहीं शिवपुर गांव की मुख्य सड़क से स्कूल के बच्चे कीचड़ में हो कर स्कूल जाने को मजबूर हो रहे हैं। गांव में गंदगी का बोलबाला है। नालियों का पानी जाम होकर सड़कों पर बह रहा है,जिसमे मच्छरों की संख्या बढ़कर मच्छर जनित रोगों को बढ़ावा दे रही है। बुखार, उल्टी, दस्त,मलेरिया जैसे रोग तेजी से फैल रहे हैं, बावजूद जिम्मेदारों की नींद नहीं खुल रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि जल्द कीचड़ जैसी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कलेक्टरी पर धरना दिया जाएगा।