Homeभीलवाड़ाभक्ति, श्रद्धा और उल्लास का संगम, 20 जुलाई को भीलवाड़ा में निकलेगी...

भक्ति, श्रद्धा और उल्लास का संगम, 20 जुलाई को भीलवाड़ा में निकलेगी भव्य दिव्य कावड़ यात्रा

भीलवाड़ा। श्रावण मास के पावन अवसर पर भीलवाड़ा शहर एक बार फिर शिवभक्ति के रंग में रंगने जा रहा है। पूर्वांचल जनचेतना सेवा समिति भीलवाड़ा के तत्वावधान में इस वर्ष भी 20 जुलाई, रविवार को एक विशाल, भव्य एवं दिव्य कावड़ यात्रा का आयोजन होने जा रहा है। यह यात्रा शहरवासियों के लिए आस्था, श्रद्धा और उल्लास का अनुपम संगम होगी। कावड़ यात्रा का शुभारंभ प्रातः 8.15 बजे गांधीनगर स्थित निंबार्क आश्रम से होगा और समापन हरणी महादेव मंदिर में भव्य पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन, आरती तथा प्रसादी वितरण के साथ किया जाएगा। समिति के मीडिया प्रभारी विक्रम झा ने बताया कि यह आयोजन निंबार्क आश्रम के पूज्य महंत श्री श्री 108 मोहन शरण जी महाराज के पावन सान्निध्य में संपन्न होगा। यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, जिसके लिए समिति द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। कावड़ यात्रा के मार्ग में जल वितरण, स्वास्थ्य सेवाएं, संगीत दल, ढ़ोल-नगाड़ों की व्यवस्था और मार्ग सुरक्षा की भी पूरी तैयारी की गई है।
यात्रा की विशेषता यह होगी कि कांवड़ यात्री अपने सिर पर पवित्र गंगाजल लेकर ष्बोल बमष् के जयघोष के साथ आगे बढ़ेंगे। ढोल-नगाड़ों की गूंज, शिवभक्तों के भजन, मंत्रोच्चार और श्रद्धालुओं के उत्साह से वातावरण पूरी तरह भक्ति और ऊर्जा से ओतप्रोत रहेगा।
पूर्वांचल जनचेतना सेवा समिति के अध्यक्ष अरुण राय ने समस्त सनातन धर्म प्रेमियों, भाई-बहनों और शहरवासियों से आह्वान किया है कि वे अपने परिवार सहित इस पावन आयोजन में सहभागी बनें और इस भक्ति यात्रा को ऐतिहासिक तथा सफल बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, ऊर्जा और आत्मशुद्धि का भी प्रतीक है। समिति संरक्षक डॉ. अशोक सिंह, सचिव श्री ओमप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष कृष्णा महतो सहित अनेक पदाधिकारीगण भी आयोजन की तैयारियों में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए हर पड़ाव पर पेयजल और प्रसादी वितरण की व्यवस्था रहेगी। साथ ही शहर के प्रमुख मार्गों पर कावड़ यात्रियों के स्वागत हेतु फूलों की वर्षा, तोरण द्वार और स्वागत पंडाल भी लगाए जाएंगे। स्थानीय युवाओं द्वारा भजन मंडलियां यात्रा के साथ चलेंगी, जो शिव भक्ति गीतों से वातावरण को भक्तिमय बनाएंगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन और स्वयंसेवक दल तैनात रहेंगे। समिति ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे समय पर उपस्थित होकर निर्धारित अनुशासन का पालन करें और आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाएं।इस भव्य आयोजन को लेकर शहर में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं और बाजारों में भी कावड़ यात्रा से जुड़ी सामग्री जैसे कावड़, भगवा वस्त्र, माला आदि की खरीदारी जोरों पर है। यह कावड़ यात्रा भीलवाड़ा शहर के लिए भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक एकता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करेगी। सभी शिवभक्त इस पावन यात्रा में शामिल होकर अपने जीवन को पुण्य और दिव्यता से अभिसिंचित करने के लिए आतुर नजर आ रहे हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES