भीलवाड़ा । जिले के बिजोलिया थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया यहां लोडर पर काम करते वक्त 18 वर्षीय नौजवान को करंट लगा और उसकी मौत हो गई । इस हादसे से पूरे गांव के शोक की लहर दौड़ गई । जानकारी के अनुसार चंपापुर निवासी 18 वर्षीय युवक अमित बंजारा गुरुवार को लोडर वाहन पर काम कर रहा था इसी दौरान लोडर का बूम बिजली लाइन के तार से टच हो गया इस वजह से करंट दौड़ गया युवक करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई । युवक को बिजोलिया उप चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया । वही इस हादसे के बाद में युवक के गांव में शौक की लहर दौड़ गई और परिजनो में मातम पास गया ।