रायला (लकी शर्मा)।रायला थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती बुधवार रात रायला हॉस्पिटल के सामने रहने वाले इकबाल मोहम्मद के मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने लोहे की पाइप को कटर से काटा और खिड़की के रास्ते घर में दाखिल होकर अलमारी में रखी नकदी और सोने के जेवरात पार कर लिए। घटना के समय गृहस्वामी परिवार सहित शाहपुरा गए हुए थे। घर में किराएदार सो रहा था, जिसने सुबह चोरी की सूचना गृहस्वामी को दी। इसके बाद इकबाल मोहम्मद ने रायला थाना पहुंचकर लिखित में रिपोर्ट दी।
यह पहली घटना नहीं है!
इससे पहले भी रायला थाना क्षेत्र में कई चोरियाँ हो चुकी हैं, लेकिन हर बार पुलिस हाथ मलती रह गई। बेखौफ चोर खुलेआम वारदातें कर रहे हैं और बेबस पुलिस आज तक एक भी बड़ी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है।
अब सवाल उठता है
कब जागेगी पुलिस? और कब रुकेगा चोरियों का सिलसिला? ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, वहीं आमजन की नींद हराम हो चुकी है।