(मोहम्मद आज़ाद नेब)
जहाजपुर/स्मार्ट हलचल|148D हाइवे पर बादल अली बाबा रोड और पथवारी रोड की क्रॉसिंग एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। डिवाइडर और अंडरपास की सुविधा नहीं होने से यह चौराहा ब्लैक स्पॉट बनता जा रहा है। गुरूवार को हुए हादसे में पांच गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। एक महिला सहित दो लोगों गंभीर हालत में रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खेत की ओर जा रहे दो बाइक सवार को दो ट्रकों ने चपेट में ले लिया। दोनों ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सुचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, घायलों को पास की बस्ती में रहने वाले लोगों ने अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि घायलों में एक वाहन चालक भी शामिल है, जो गंभीर रूप से घायल हुआ है।
इस चौराहे पर डिवाइडर या अंडरपास नहीं होने के कारण अब तक सात लोगों की जान जा चुकी है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों में प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस चौराहे को जल्द से जल्द सुरक्षित बनाया जाए, अन्यथा वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।


