Homeराजस्थानकोटा-बूंदीचातुर्मास पुस्तिका का किया विमोचन

चातुर्मास पुस्तिका का किया विमोचन

बूंदी।स्मार्ट हलचल|शहर के चौगान गेट जैन मंदिर में विराजमान गणनी आर्यिका 105 सत्यमती माताजी का चातुर्मास चल रहा है इसके मंगल कलश की स्थापना का कार्यक्रम 20 जुलाई दोपहर 1:00 बजे आदिनाथ सभा भवन में आयोजित होगा । चातुर्मास संयोजक दीपक गंगवाल और उप संयोजक छुट्टन बाकलीवाल ने बताया कि 30 जुलाई को भगवान नेमिनाथ की बारात का कार्यक्रम आयोजित होगा । 31 जुलाई को मोक्ष सप्तमी के अवसर पर 1008 श्री भगवान पारसनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस के अवसर पर लड्डू समर्पण कार्यक्रम आयोजित होगा । उन्होंने बताया कि 9 अगस्त वात्सल्य दिवस के अवसर पर रक्षाबंधन कार्यक्रम के तहत माता जी के विशेष प्रवचन होंगे । चातुर्मास मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन और गुंजन जैन ने बताया कि ब्रह्मचारिणी प्रीती दीदी के सानिध्य में 19 अगस्त को संगीतमय मेहंदी रस्म कार्यक्रम व 28 अगस्त से 6 सितंबर तक दस लक्षण महापर्व और क्षमावांणी पर्व का आयोजन होगा । 1 सितंबर को तपोभूमि प्रणेता आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज का अवतरण माता जी के सानिध्य में मनाया जाएगा । इसी प्रकार 24 सितंबर को गनिणी आर्यिका 105 सत्यमति माताजी के अवतरण दिवस का कार्यक्रम आयोजित होगा । 7 अक्टूबर को संत शिरोमणि परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज और गणीनी प्रमुख 105 ज्ञानमती माताजी का अवतरण दिवस और शरद पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन होगा । 21 अक्टूबर को श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण उत्सव और चातुर्मास निष्ठापन उत्सव का कार्यक्रम आयोजित होगा । पुस्तिका विमोचन के दौरान समाज अध्यक्ष संतोष पाटनी, मंत्री योगेंद्र जैन , चातुर्मास संयोजन दीपक गंगवाल , उपाध्यक्ष सुनील बागलीवाल , कोषाध्यक्ष रॉबिन कासलीवाल , मुनी व्यवस्था संयोजक संजय पाटनी, नरेश पपड़ीवाल, सुरेंद्र छाबड़ा ,नवीन गंगवाल, विनोद बड़ा बोहरा ,पारस अजमेरा, शकुंतला बड़जातिया ,रंजना पाटनी , मुकेश बाकलीवाल , सुधा कासलीवाल मौजूद रहे । संचालक अरुण जैन नोसंदा ने किया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES