भीलवाड़ा । पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापूनगर में बाल व महिला चेतना समिति तथा डायरेक्ट एक्शन फॉर वूमेन नाऊ के संयुक्त तत्वावधान में किशोरी बालिकाओं के साथ माहवारी प्रबंधन को लेकर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य माहवारी को लेकर सामाजिक भ्रांतियों को तोड़ना, स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और किशोरियों को आत्मविश्वास के साथ इस प्राकृतिक प्रक्रिया को स्वीकार करना था।
कार्यशाला के दौरान संस्था की तारा अहलूवालिया ने बालिकाओं को माहवारी से जुड़ी जैविक प्रक्रियाओं, स्वच्छता के उपायों, संक्रमण से बचाव, मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव और पोषण संबंधी ज़रूरतों के बारे में सरल और प्रभावी तरीके से जानकारी दी। अमेरिका से आई मेन्स अप कैंपेन की प्रतिनिधि उपासना चौहान ने बालिकाओं को यह बताया गया कि माहवारी शर्म या डर का विषय नहीं है, बल्कि यह महिला जीवन का एक सामान्य और महत्वपूर्ण हिस्सा है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी बालिकाओं को नि:शुल्क सेनेटरी पैड वितरित किए गए, ताकि वे सुरक्षित और स्वच्छ माहवारी प्रबंधन की दिशा में कदम बढ़ा सकें।
प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं न केवल किशोरियों को सशक्त बनाती हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाती हैं। उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की अपेक्षा जताई।
इस अवसर पर बाल व महिला चेतना समिति से श्याम लाल, विशाल, भावना एवं परमेश ने सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान किया। विद्यालय से प्रधानाचार्य एवं शिक्षिका अमर ज्योति ने कार्यक्रम में विशेष भूमिका निभाई एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।