भीलवाड़ा । पूर्व मण्डल अध्यक्ष कांग्रेस मनीष नायक ने बताया कि भीलवाड़ा मांडल होते हुए शाहपुरा वाला रॉड जिस पर वाहन का आवागमन ज्यादा है और भीलवाड़ा बड़ा महुआ होते हुए ढिकोला रॉड जिस पर भी बाहर का आवागमन काफी ज्यादा बढ़ गया है।दोनो रॉड के क्रॉसिंग डूंगरी चोराया पर होता है।जहाँ पर कोई स्पीड ब्रेकर नही है।दोनो ओर से वाहन तेज गति से क्रॉस होते है।कही बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया दिया।फिर भी स्पीड ब्रेकर न बनाना विभाग व प्रशासन की बड़ी लापरवाही है।कही बार बड़े स्तर पर एक्सीडेंट भी हो गए है।जिससे जाने भी गवानी पड़ी है।भविष्य में पुनः कोई ऐसी अनहोनी न हो उसको रोकने के लिए जल्द स्पीड ब्रेकर बनाना अतिशिघ्र आवश्यक है।फिर भी विभाग द्वारा स्पीड ब्रेकर नही बनाया जाता है तो जल्द ही बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।