काछोला-काछोला तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत थलकलां के प्रशासक धर्मचंद संचेती और बेटे पोते ने भांड का खेडा गाँव के बैरवा समाज के पप्पू लाल बैरवा पिता छोटु बैरवा और पत्नी लीला देवी के साथ मारपीट और जातिगत गाली गलौज का मामला सामने आया है!पीड़ित परिवार ने प्रकरण काछोला थाने मे प्रशासक बेटे के खिलाफ मारपीट और जाति सूचक गाली गलौज करने पर प्रकरण दर्ज करवाया है!
पीड़ित पप्पू लाल बैरवा ने बताया कि 17 जुलाई शाम को थलकलां ग्राम पंचायत प्रशासक धर्मचंद संचेती के घर पर मैं अपनी पत्नी के साथ घर पर घरेलू विधुत कनेक्शन की फ़ाइल पर हस्ताक्षर करवाने के लिए गया तब मुझे घर पर अंदर बुलाकर धर्मचंद ने जैसे ही फ़ाइल मे मेरी जाति को देखा तो आग बबूला हो गया और अचानक कहने लगा कि तुम चमारों की फ़ाइल पर मै हस्ताक्षर नही करूँगा,तुमने मुझे वोट नही दिया,नीची जाति के लोगों की हिम्मत कैसे हुई मेरे घर पर आने की इतने में धर्मचंद का बेटा मनोज आया और उसने मुझे पकड़ कर नीचे पटक दिया और मेरी पत्नी बीच बचाव में आई तो उसकी लूगड़ी खिंच कर बोला कि दरवाजा बंद करो ,चमारों की इतनी हिम्मत कैसे हो गयी कि हमारे घर पर आएंगे ,और फ़ाइल पर हस्ताक्षर करवाईयेंगे, नीचे पड़े पति को मारपीट होते देख पत्नी ने दरवाजा खोल कर पति को बाहर ले आई!
लीला देवी ने कहा कि धर्मचंद मनोज और उसके पोते ने दोनो पति पत्नी को सार्वजनिक रूप से जातिसूचक गाली गलौच किया,और तुमने वोट मुझे नही दिया और तुम नीची जाति के मेरे घर पर कैसे आ गए आदि के साथ मेरी लज्जा भंग करने की कोशिश की !
उक्त मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष दुर्गा लाल बैरवा ने साफ चेतावनी दी है कि बैरवा समाज अपने सम्मान और अस्तित्व की रक्षा करना जानता है और थलकलां प्रशासक के द्वारा किया गया कृत्य अमानवीय और दुर्भाग्यपूर्ण और जातिवादी मानसिकता को दिखाता है ! पीड़ित परिवार ने प्रशासन को लिखित में शिकायत दर्ज कराई है अगर काछोला थाना पुलिस एफआईआर दर्ज नही करती है और मामले पर लीपापोती करती है तो मांडलगढ़ सहित जिले की भीम आर्मी टीम काछोला थाने का घेराव करेगी और भीम आर्मी की मांग है कि दोषी प्रशासक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए,पीड़ित के सम्मान को ठेश पहुचाने के कारण मानहानि का केस दर्ज हो और संवैधानिक पद का दुरूपयोग करने और परिवार को सुरक्षा और आर्थिक सहायता प्रदान की जाए और बेटे सहित अन्य को गिरफ्तार किया जाए !