रोहित सोनी
आसींद । भीलवाड़ा के आसींद से बड़ी खबर है जहां गुरु और शिष्य का रिश्ता तार तार हुआ है। आपको बता दे कि सरकारी स्कूल के शिक्षक ने अपनी ही स्कूल की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजे ओर लिखा की प्लीज समझा करो एक बार वीडियो कॉल कर दो। ऐसे में छात्रा ने अध्यापक द्वारा भेजे मैसेज को अपने परिजनों को बताया जिसके बाद परिजनों ने आरोपी शिक्षक के विरुद्ध आक्रोश जताया है । यह पूरा मामला आसींद थाना क्षेत्र के मालासेरी विद्यालय से जुड़ा है। जहा अंग्रेजी शिक्षक लखन शर्मा द्वारा स्कूल की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजे गए ऐसे में छात्रा गबरा गई ,जिसके बाद परिजनों ने स्कूल पहुंच कर संस्था प्रधान से शिकायत की, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक लखन शर्मा को तुरंत प्रभाव से APO कर दिया है।