Homeभीलवाड़ासीए और टेक्स प्रोफेशनल्स ने इन्कम टेक्स विभाग की कार्यवाही के विरोध...

सीए और टेक्स प्रोफेशनल्स ने इन्कम टेक्स विभाग की कार्यवाही के विरोध में शास्त्रीनगर चौराहे से निकाला पैदल मार्च, आयकर अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । शहर के चार्टेड एकाउंटेंट्स एवं टेक्स प्रोफेशनल्स ने पिछले कुछ दिनों से शहर में सीए और टेक्स प्रोफेशनल्स के यहाँ चल रही आयकर विभाग की कार्यवाही के विरोध में शुक्रवार को शास्त्री नगर चौराहे से पैदल मार्च निकालकर विरोध जताया और शास्त्री नगर स्थित आयकर भवन परिसर के बाहर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर आयकर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

ज्ञापन में मांग कि गई की अधिकारियों द्वारा स्टाफ या उनके परिवारजनों के साथ अमर्यादित व्यवहार तथा उत्पीड़न न किया जाये और ऐसा करने वाले दोषी अधिकारियो पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाये। जांच के दौरान डेटा संग्रहण को केवल संबंधित मामलों तक सीमित रखने और पेशेवर गोपनीयता सुनिश्चित करने की बात कही गई है। प्रतिनिधित्व पत्र में स्पष्ट किया गया है कि टैक्स प्रोफेशनल्स सिर्फ ग्राहकों द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी और दस्तावेजों के आधार पर ही फाइलिंग करते है और राजनीतिक दलों को वैध दान पर छूट मिलना सरकार की नीति के तहत होता है, अतः इन्हें दोषी ठहराना अनुचित है। जांच या कानूनी कार्रवाई से पहले संबंधित प्रोफेशनल संस्थान या ICAI को सूचित किया जाना चाहिए।

साथ ही, फोरम की मांग है कि अनुमान आधारित सूचनाओं के प्रसार पर रोक लगाने, टैक्स प्रोफेशनल्स को तब तक निर्दोष मानने (जब तक न्यायालय दोषी न ठहरा दे), सरकारी वक्तव्यों में अभद्र शब्दावली से बचने और विभागीय मंजूरी वाले मामलों में केवल प्रोफेशनल्स को उत्तरदायी नहीं ठहराने जैसे अहम सुझाव भी दिए गए हैं। फोरम ने अपेक्षा जताई है कि इस प्रतिनिधित्व में उठाए गए मुद्दों पर तत्काल और सकारात्मक विचार करते हुए कारगर दिशा-निर्देश जारी किए जाएँ, जिससे टैक्स प्रोफेशनल्स की गरिमा बनी रहे और कर व्यवस्था में भरोसा सुदृढ़ हो।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES