लूट का 01आरोपी बापर्दा गिरफ्तार ,01 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को किया निरुद्ध ।
बूंदी- स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा नेशनल हाईवे 52 रेल्वे पुलिया बून्दी के लिंक रोड पर रात्री को हुई लूट की वारदात का त्वरित खुलासा करते हुए 01 आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार करने के साथ सह आरोपी विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को निरुद्ध करने में सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि फरियादी रामनिवास पुत्र छोटा माली उम्र 52 साल निवासी बरूधन थाना तालेडा जिला बून्दी ने एक रिपोर्ट पेश की कि मै रेवेन्यु विभाग के रिकार्ड शाखा कलेक्ट्रेट में चतुर्थ श्रेणी में कर्मचारी हूँ। आज शाम को करीब 7 बजे मेरी स्कूटी RJ08FS9958 से रवाना होकर रेलवे पुलिया से कोटा जाने वाली सर्विस लाईन पर 100 मीटर जाकर साईड में रुककर पेशाब कर रहा था तभी एक मोटरसाईकिल पर तीन अज्ञात व्यक्ति आए वह मुझसे छीना-झपडा करने लग गए व धारदार हथियार से मेरी पीठ जाँघ व हाथ पर मार दिया तथा मेरा हाथ पकड़ लिया वह मेरे जेब से मेरा पर्स छीन लिया, जिसमें करीब 6000 नकद व आधार कार्ड, लाईसेन्स व पैन कार्ड व अन्य आईडी थे को लेकर कोटा की तरफ चले गए। इत्यादी पर प्रकरण पंजीबद्द कर अनुसंधान शुरु किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा जिले में चोरियो/छीनाझपटी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी कर चोरिना माल की शत प्रतिशत रिकवरी के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशो की पालना में थाना सदर से पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरिक्षण कर घटनास्थल के आस-पास से जिले से बाहर जाने वाले प्रत्येक रास्ते को ध्यान में रखते हुए करीबन 200 से 225 सीसीटीवी फुटेज चैक किये जिसमें संदिग्ध व्यक्तियो का हुलिये के आधार पर साक्ष्य जुटाये। टीम द्वारा संदिग्ध स्थानो पर लगातार दबिशें देकर तकनीकी, मनोवैज्ञानिक, मुखबिर व आसूचना संकलन करते हुए आरोपीगण को तलाश किया जाकर 01 आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार करने के साथ सह आरोपी विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को निरुद्ध करने में सफलता प्राप्त की है। प्रकरण में दीगर अनुसंधान जारी है।
तरीका वारदात
प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपी व निरुद्ध बालक आपराधिक प्रवृत्ति के शातिर अपराधी है। जो पुर्व में भी कई थानो किशोरपुरा, उद्योग नगर (कोटा शहर), दबलाना बून्दी में लुट, मारपीट, चोरी जैसे जघन्य अपराध संबंधी प्रकरणों के चालानशुद्धा अपराधी है। मुलजिमान रात्री को सुनसान व अंधेरा वाले स्थानो के चिन्हित करते हुए अकैले दिखने वाले व्यक्ति के साथ धारदार हथियारों से डरा-धमकाकर, मारपीट करते हुए सामान व पैसे लुट कर ले भाग जाते है। इसी क्रम मे आरोपीगण द्वारा दिनांक 08.07.2025 को रेल्वे पुलिया बून्दी लिंक रोड पर खडे फरियादी के साथ धारदार हथियार से मारपीट करते हुए लूट को अंजाम दिया था।