ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|रुपयों के लेनदेन में झुठा फंसाने के मामले को लेकर एसपी से अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की मांग की।शहर के बड़ी गुवाड़ी निवासी ऋतिक ओझा ने जिला पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी चामटीखेड़ा रोड़ विनायक नगर निवासी भूपेन्द्र काबरा से कईं वर्षों से अच्छी जान पहचान है। अभियुक्त ने कई बार प्रोपर्टी व्यवसाय में रूपयो की आवश्यकता होना बताकर रूपये भी लिये हैं। 29 जून को रूपयो की आवश्यकता होना बता उसका एक वाहन बुलेट रॉयल इनफिल्ड और महिन्द्रा स्कोरपियो को विक्रय करने का प्रस्ताव रखा जिसका वैद्य विक्रय अनुबन्ध भी न्यायालय परिसर में विधिवत तरीके से पूर्ण किया और स्वयं अभियुक्त द्वारा अपने स्वयं के और उसके कहने पर गवाहों के हस्ताक्षर करवाये। इकरार नामे नोटरी अटेस्टेट करवाये गये। इसके कुछ दिनों बाद अभियुक्त द्वारा एक चौराहे पर प्रार्थी को अकेला देखकर मारपीट की, और वाहन छीनने का प्रयास किया। अभियुक्त द्वारा और अधिक रूपयो की मांग की तथा नहीं दिये जाने पर झुठे केस में फंसाने की धमकियाँ देकर ब्लेकमेल किया गया। एसपी से अभियुक्त के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की।