सूरौठ। स्मार्ट हलचल|अखिल भारतीय किसान महा पंचायत की जिला कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को महाराजा सूरजमल उच्च माध्यमिक विद्यालय जटनंगला के प्रांगण में आयोजित हुई। किसान महा पंचायत के जिला अध्यक्ष भरत सिंह डागुर की अध्यक्षता में आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक में सभी सदस्यों के साथ किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
किसान महा पंचायत के जिला महा मंत्री वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि बैठक में किसान महा पंचायत के सदस्यता अभियान, किसानों की समस्याओं को लेकर गांव गांव जाकर संपर्क करने की आवश्यकता पर बल दिया। महा पंचायत के संरक्षक पूरणमल जाटव एवं विजय सिंह डागुर ने बताया कि बैठक में लिए गए निर्णय की पालना में एमएसपी गारंटी पर विधेयक लोकसभा एवं विधानसभा में पारित कराने के लिए प्रधान मंत्री एवं मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन उप खण्ड अधिकारी हिण्डौन को 21 जुलाई को दिया जाएगा। इस अवसर पर संयोजक अमर सिंह नीमरोठ, उपाध्यक्ष जगदीश भांकर, वीरेंद्र सिंह, भूर सिंह गुर्जर, अमर सिंह बेनीवाल, रत्तीराम डागुर, लक्ष्मन सिंह सौंमली, परस राम डागुर, प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी आदि ने किसनों की समस्याओं के निवारण हेतु अपने सुझाव व्यक्त किये।