सूरौठ। स्मार्ट हलचल|पुनर्गठन के दौरान सूरौठ तहसील को यथावत रखने की मांग को लेकर कस्बे के लोगों का शिष्ट मंडल जयपुर में राज्य प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन सलाहकार समिति के सदस्य राज नारायण शर्मा से मिला।
आयुर्वेद विभाग के रिटायर्ड अतिरिक्त निदेशक डॉ घनश्याम व्यास, अखिल भारतीय किसान महापंचायत के जिला महामंत्री वेद प्रकाश शर्मा, जिला शूटिंग बॉल संघ के सचिव विश्राम मीणा, राजू तिवाड़ी, भूपेंद्र शर्मा धुरसी, विक्रम मीणा आदि ने जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन सलाहकार समिति के सदस्य एवं रिटायर्ड आरएएस अधिकारी राज नारायण शर्मा से मुलाकात की तथा ज्ञापन सौंप कर पुनर्गठन प्रोसेस के दौरान सूरौठ तहसील को यथावत रखने की मांग की। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि करीब 25 हजार की आबादी वाला सूरौठ कस्बा तहसील के सभी मानकों को पूरा कर रहा है। कस्बे में वर्तमान में नगर पालिका, पुलिस थाना, राजकीय महाविद्यालय, सभी विभागों के क्षेत्रीय कार्यालय, बीएड कालेज, फिजिकल कॉलेज, एसटीसी कॉलेज सहित विभिन्न कार्यालय संचालित है। भरतपुर गंगापुर स्टेट मेगा हाईवे एवं दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर स्थित सूरौठ कस्बा पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है जहां पर प्रतिवर्ष लगभग तीन हजार विदेशी पर्यटक आते हैं। कस्बे में काफी बड़ा बाजार एवं रेलवे स्टेशन स्थित हैं। पुनर्गठन में सूरौठ तहसील को यथावत रखना जरूरी है।