(मोहम्मद आज़ाद नेब)
जहाजपुर/स्मार्ट हलचल|मुस्लिम रॉयल्स ग्रुप की ओर से “ग़रीब नवाज़ अवॉर्ड – मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 2025” का भव्य आयोजन 20 जुलाई (रविवार) को किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे भीलवाड़ा नगर निगम टाउन हॉल सभागार में शुरू होगा, जिसमें देशभर से मुस्लिम स्कॉलर, विद्वान, शिक्षा, चिकित्सा, खेल और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी शामिल होंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मालेगांव, महाराष्ट्र से पधार रहे मौलाना अमीनुल क़ादरी साहब शिरकत करेंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में खुसरो फाउंडेशन, नई दिल्ली के डॉ. एच. रहमान और मास कम्युनिकेशन विभाग, नई दिल्ली से डॉ. ए. ए. उस्मानी साहब उपस्थित रहेंगे।
इस समारोह में देशभर के उन मुस्लिम छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने शिक्षा, खेल, हिफ़्ज़, चिकित्सा और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर मिसाल कायम की है। उन्हें “ग़रीब नवाज़ अवॉर्ड”, “सनद-ए-एजाज़ी”, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र व शॉल भेंट कर नवाज़ा जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय में खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रवक्ता मोहम्मद इदरीस हारून अंसारी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और नई पीढ़ी को प्रेरित करना है। यह सम्मान समारोह सामाजिक समरसता और मुस्लिम प्रतिभाओं के सम्मान की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।