भीलवाड़ा । फुलियाकलाँ थाना पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है जो मोटर साइकिल पर आठ बच्चो को बिठाकर हीरोगिरी दिखा रहा था और खुद के साथ उन बच्चो की जान को भी जिसने खतरे में डाल दिया आरोपित 8 बच्चो को बाइक पर बिठाकर स्कूल से घर लेकर आ रहा था । सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ । इसके अलावा स्मार्ट हलचल ने इस मामले को सुरक्षा की दृष्टि से प्रमुखता से लिया और “हीरोगिरी: एक बाइक पर 8 बच्चो को बिठाकर स्कूल से घर ले जा रहा युवक” शीर्षक के साथ शुक्रवार के अंक में इस खबर को प्रकाशित भी किया था । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की उक्त मामला संज्ञान में आने के बाद फुलियाकला पुलिस को कार्यवाही के आदेश दिए । जिस पर पुलिस ने गोवर्धन पिता अमरनाथ कालबेलिया निवासी कालबेलियो की ढाणी खामोर फुलियाकला को डिटेन कर उसे गिरफ्तार कर उसकी बाइक को जब्त कर लिया और संबंधित धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।