दूसरे का 16 घण्टे बाद एसडीआरएफ की टीम ने निकाला शव
स्मार्ट हलचल|दूनी नगरफोर्ट मेगा हाइवे पर चांदसिंहपुरा के पास शुक्रवार शाम को घाड निवासी दो युवकों ने बाइक से अजराजी का नाला पार करते वक्त बाइक सहित पानी के तेज बहाव में बह गये जिनमें भगवान पुत्र छितर लाल गौड (सलावट) ने तैर कर बड़ी मशक्कत से अपनी जान बचाई तो वही किशन पुत्र जगदीश गौड़ पुलिया के ऊपर से निकल रहे ओवरफ्लो पानी मे बह गया।जिसकी सूचना ग्रामीणों को मिलने पर काफी तलाश की गई मगर रात में अंधेरा होने व पुरी रात तेज बारिश होते रहने से किशन का कोई पता नही चला।मृतक किशन उम्र 42 वर्ष व भगवान उम्र 45 वर्ष दोनों टोंक के सोनवा गांव से पट्टी बंधवा कर दूनी होते हुये आ रहे थे।शाम 9 बजे के लगभग का समय होने व बारिश नही रुकने पर नाले के ऊपर से निकल रहे तेज पानी मे ही गाड़ी निकाल दी और दोनों बह गये थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान बहता हुआ चला गया तथा बम्बूलो को पकड़ कर बच गया रात में अंधेरा होने व चारो तरफ पानी होने से वह पास ही नीम के पेड़ पर बैठ गया तथा शनिवार को सुबह होने पर आकर घटना की जानकारी ग्रामीणों को दिया सुबह सूचना मिलते ही दूनी थानाधिकारी,डीवाईएसपी रामसिंह जाट,दूनी तहसीलदार सहित घटना स्थल पर पहुंचे कई घण्टो बाद शनिवार को सुबह एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुच कर रेस्क्यू चलाया जिसमें घटना स्थल से 150 मीटर की दूरी पर लगभग 16 घण्टे बाद किशन का शव रेस्क्यू टीम के जवानों को मिला।शव को दूनी अस्पताल में पोस्टमार्टम की औपचारिक बाद शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया।भगवान को तैरना आने की वजह से वह बम्बूल की झाड़ियों को पकड़ कर नाले के दूसरी तरफ निकलने में कामयाब हो गया जिससे वह बच गया।नाले के पास ही बम्बूलो में उलझा हुआ किशन का शव मिला।किशन के 14 साल की एक लड़की व 11 वर्ष के लगभग का एक लड़का बताया गया।मृतक कटर मशीन में मजदूरी का काम करता था पत्नि तीन साल पहले दूसरी जगह नाते चली गई।घटना को लेकर घाड सहित आसपास के क्षेत्र में शोक छागया चारो तरफ यही चर्चा होती रही।