सादुलपुर, (बजरंग आचार्य )-
स्मार्ट हलचल| सिधमुख थाना इलाके में अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले 02 लुटेरो को गिरफ्तार किया गया है |चूरू जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि 22 मार्च 2025 को रेजड़ी, सिधमुख निवासी 60 वर्षीय सुमित्रा देवी के साथ उनके खेत में लूटपाट और छेड़छाड़ की घटना हुई थी। दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर उनके सोने के गहने छीन लिए और छेड़छाड़ की। जब सुमित्रा देवी ने चिल्लाना शुरू किया तो वे भाग गए।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर राजगढ़, किशोरीलाल और सहायक वृताधिकारी वृत्त राजगढ़, निश्चय प्रसाद के नेतृत्व में थानाधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के लगभग 150 किलोमीटर के दायरे में लगे कैमरों की 15-20 दिनों तक लगातार जांच की गई। साइबर सेल की मदद से संदिग्ध मोबाइल नंबरों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।
अनुसंधान अधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने पंजाब के मानसा जिले के सार्दूलगढ़ से राजकुमार (36 वर्ष, निवासी करंडी) और पवन कुमार (26 वर्ष, निवासी राजराना) को 18 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में पता चला कि ये बदमाश मोटरसाइकिल पर पंजाब से राजस्थान आते थे और सुनसान जगहों पर खेत में काम करने वाली या राह चलती अकेली महिलाओं को बहाना बनाकर लूट का शिकार बनाते थे। इन्होंने भिरानी, भादरा, गोगामेड़ी, साहवा, तारानगर और सिधमुख इलाकों में 8-10 लूट की घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास किया, जिनमें से कुछ में वे सफल भी रहे।
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी “चिट्टा” नामक नशे के आदी हैं और अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए लूटपाट करते थे।