वन लाइफ नेचुरल इंडिया साइक्लिंग क्लब द्वारा साइकिल राइड का हुआ आयोजन
भरत देवड़वाल
जयपुर/स्मार्ट हलचल । वन लाइफ नेचुरल इंडिया साइक्लिंग क्लब द्वारा आयोजित साइकिल राइड का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और नशा मुक्त भारत के बारे में जागरूकता फैलाना था।
साइकिल राइड में करीब 25 राइडर्स ने भाग लिया और पत्रिका गेट जयपुर से नई के नाथ बस्सी तक का सफर तय किया। इस दौरान सीनियर सेकंडरी स्कूल बस्सी में बच्चों को पर्यावरण और नशा के बारे में जागरूक किया गया और खेलों के प्रति भी जागरूक किया गया।
बस्सी चक पर आम जनता ने सभी साइकिल राइडर्स का स्वागत किया और उनका उत्साह बढ़ाया। यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने में सफल रहा, बल्कि लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए भी प्रेरित किया।
इस दौरान सभी राइडर्स व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वन लाइफ नेचुरल इंडिया साइक्लिंग क्लब को इस आयोजन के लिए बधाई और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए शुभकामनाएं दीं।