रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा, जिला डीग:स्मार्ट हलचल|सावन के पवित्र महीने में हरिद्वार से पावन गंगाजल लाकर अपने आराध्य भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए शुक्रवार की देर शाम को 26 सदस्यीय पैदल डाक कावड़ियों व शनिवार की सुबह 30 सदस्यीय बाइक सवार कावड़ियों के दल गंगाजल लेने के लिए रवाना हुए। शुक्रवार की देर शाम को पैदल डाक कावड़ियों के दल ने क़स्बे के प्राचीन श्री शिव मंदिर व चमत्कारी श्री इन्द्रकुटी हनुमानजी मंदिर पर विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ भगवान महादेव व हनुमानजी की पूजा अर्चना कर व अपने से बड़ों के चरण स्पर्श कर कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार के लिए प्रस्थान किया। कस्बा निवासी बीजेपी नेता विनोद मानवी व बीजेपी नेता राजेन्द्र जांगिड़ ने सभी कावड़ियों को कावड़ यात्रा की बधाई देते हुए उनकी सफल यात्रा की कामना की। डाक कावड़ संघ के टीकम सैनी व रमेश शर्मा ने बताया कि सोमवार को हरिद्वार से गंगाजल के रूप में कावड़ उठाई जाएगी जिसे बिना रुके हुए क़स्बे में लाकर गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक किया जाएगा। जुरहरा कस्बेवासियों ने आतिशबाजी कर व भगवान शिव के जयकारों के साथ डांक कावड़ियों की सुरक्षित यात्रा की कामना करते हुए उन्हें हरिद्वार के लिए रवाना किया। इसके अलावा शनिवार को सुबह 15 बाइकों पर सवार 30 कांवड़ियों का दल शिव मंदिर व इन्द्रकुटी हनुमानजी की पूजा कर हरिद्वार हुआ। सावन का महीना लगते ही शिव भक्तों में कावड़ लाने के लिए होड़ लग जाती है। शुक्रवार व शनिवार को हरिद्वार से कांवड लेने के लिए जाने वाले भक्तजनों में उमंग, उत्साह, प्रेम व सौहार्द जबरदस्त था। प्राचीन शिव मंदिर से हर-हर महादेव व वीर बजरंगी के जयघोषों से गूंज उठा। इस मौके पर मुख्य रूप से पवन सचदेवा, सोनू सोनी, दुर्वेश प्रजापति, कन्हैया शर्मा, अमरसिंह सैनी, रोहताश प्रजापति व भूपेश अग्रवाल सहित काफी संख्या में कस्बेवासी मौजूद रहे।