बन्शीलाल धाकड़
चित्तौड़गढ़,स्मार्ट हलचल|राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेतावलगढ़ पाछली के संस्था प्रधान अनीता गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि सालवी महासभा चित्तौड़गढ़ के द्वारा चलाए गए अभियान मे नव प्रवेशित बालक बालिकाओं को बेग व शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवा कर विद्यालय में ऊपरना ओढाकर एवं तिलक द्वारा स्वागत किया गया । प्रमोद कुमार दशोरा (ADPC) मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि आलोक सिंह राठौड़, रतनलाल सालवी प्रदेश प्रवक्ता सालवी महासभा एवं राजेंद्र सालवी जिला अध्यक्ष सालवी महासभा, चोखला अध्यक्ष मदन लाल सालवी, कोषाध्यक्ष किशोर सालवी , संयोजक रोशन लाल सालवी, विद्यालय के व्याख्याता किशनलाल सालवी ,कान सिंह सुवावा, जितेंद्र कुमार मीणा, मोहित कुमार चौहान ,दीपा कुमावत, प्रेमचंद सालवी ,सुनील सोमानी ,शैलेंद्र जैन ,इंदिरा ट्रेलर, अनीता सांखला ,आशा चावला, मीरा न्याति ,हंसा मीणा,आशा त्रिवेदी ,अनीता राठौड़ ,बबलू शर्मा ,समस्त स्टाफ उपस्थित रहा और मुख्य अतिथि एडीपीसी प्रमोद कुमार दशोरा ने बताया कि अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अच्छा करियर बनाया जा सकता है व शिक्षा ही कैरियर का माध्यम है। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन कान सिंह सुवावा ने तथा आभार व्याख्याता किशन लाल सालवी ने व्यक्त किया।