सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव के चौराहे पर शनिवार शाम को बाइक व गौवंश में टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार दो जने घायल हो गए, घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया । ढ़ेलाणा चौराहे पर भीलवाड़ा की तरफ से आ रही बाइक की गोवंश से टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार सबलाजी का खेड़ा निवासी युवराज सिंह पिता प्रकाश सिंह राजपूत उम्र 22 वर्ष व निर्मल गुर्जर निवासी गेगा का खेड़ा उम्र 18 वर्ष घायल हो गए, घायलों को ग्रामीणों ने निजी वाहन की मदद से सवाईपुर चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया । टक्कर के बाद गौवंश भी घायल हो गया, जिसका उपचार किया गया । मौके पर ग्रामीणों व राजगीरों की भारी भीड़ जमा होगी । ढ़ेलाणा पेट्रोल पंप से लेकर सवाईपुर के बीच आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, ग्रामीणों ने कई बार ढ़ेलाणा चौराहे पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की, ताकि दुर्घटना में कमी आ सके ।।