भीलवाड़ा । पुलिस अधीक्षक भीलवाडा धर्मेन्द्रसिह यादव आईपीएस व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , सहाडा रोशन पटेल आरपीएस के निर्देशन व वृताधिकारी गंगापुर हरजीराम चौधरी आरपीएस के सुपरवीजन में अवैध बजरी खनन / परिवहन की रोकथाम के लिए थानाधिकारी सुरेन्द्रसिह राठौड उनि पुलिस थाना कारोई व जाप्ता मय डीएसटी टीम भीलवाडा द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए बनास नदी से अवैध बजरी खनन/परिवहन करते हुए 16 ट्रेक्टर ट्रोली, 3 जेसीबी, 1 लोडर जब्त एवं 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया । कारोई थाना क्षेत्र मे ग्राम दौलपुरा एवं तगडिया के पास बनास नदी मे बडी मात्रा मे अवैध बजरी खनन / परिवहन हो रहा था मौके पर बहुत से ट्रेक्टर ट्रोलीयो में जेसीबी से अवैध बजरी भरी जा रही थी। इस पर थानाधिकारी द्वारा मय जाप्ता एवं डीएसटी टीम भीलवाडा के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए कड़ी मेहनत व लगन से बनास नदी से अवैध बजरी खनन/परिवहन करते हुए 16 ट्रेक्टर ट्रोली, 3 जेसीबी, 1 लोडर जब्त एवं 14 व्यक्ति गिरफ्तार किया गया जब्तशुदा वाहनों की कीमत करीब 27 लाख रु है । पुलिस ने बीएनएस और एमएमडीआर एक्ट मे मामला दर्ज कर जांच शुरू की है ।
इन्हे किया गिरफ्तार
रोशन लाल पिता भैरू लाल जाति कालबेलिया उम्र 20 साल निवासी लुकडी नेवरीया थाना राशमी जिला चितौडगढ, गोपाल लाल पिता रतन लाल गुर्जर उम्र 21 साल निवासी दौलपुरा थाना कारोई, राजु लाल पिता कैलाश कालबेलिया उम्र 20 साल निवासी नौगावां खेडा थाना पुर, सांवरमल पिता हर लाल बैरवा उम्र 30 साल निवासी दौलपुरा थाना कारोई, राजु लाल पिता शंकर लाल भील उम्र 25 साल निवासी सालरीया खेडा जागदरी थाना कारोई, मुकेश पिता लादु लाल भील उम्र 20 साल निवासी मोमी थाना कारोई, भगवान लाल पिता भुरा लाल भील उम्र 42 साल निवासी गुरजनिया थाना राशमी जिला चितोडगढ, शंकर लाल पिता उदयलाल जी भील उम्र 40 साल निवासी पंहुना थाना राशमी जिला चितोडगढ
, पप्पु लाल पिता शंकर लाल भील निवासी दौलपुरा थाना कारोई, कन्हैयालाल पिता रामेश्वर लाल खारोल निवासी खारोलिया खेडा पुर, सुरेश उर्फ दुर्गेश लाल पिता राधेश्याम कंजर निवासी खारोलिया खेडा थाना पुर, उदय लाल भील पिता तेजा लाल भील उम्र 19 साल निवासी सालरिया का खेडा, रमेश भील पिता हीरा लाल निवासी सालरिया का खेडा श्याम लाल पिता रतन कंजर निवासी चोयला का खेडा निवासी मंगरोप को गिरफ्तार किया
टीम में ये थे शामिल
सुरेन्द्रसिह राठौड एसएचओ पुलिस थाना कारोई, मुकेश कुमार, दिनेश कुमार, अनिल,
विक्रम, हेमेन्द्रसिह, राजपाल, नरेन्द्रसिह, अशोक कुमार, दिनेश, रामचन्द्र, मुकेश, विजेन्द्रसिह, योगेन्द्र, रामकिशोर, कालुराम धायल, घीसुलाल, राकेश, कन्हैयालाल, पवनकुमार, गोपाल, बनवारी, शंकरलाल और असलम शामिल थे ।